प्रियंका गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर देश में बढ़ती बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिशों को लेकर निशाना साधा।;

Update: 2020-02-28 18:58 GMT

नई दिल्ली | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर देश में बढ़ती बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिशों को लेकर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। जो देश का ध्यान अन्य मुद्दों पर भटकाना चाहते हैं, वे देश के सबसे बड़े शत्रु हैं।"

उन्होंने कहा, "आज युवाओं को रोजगार की जरूरत है और प्रतिभाशाली लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।"

आज बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। पिछले 45 सालों में इतनी बेरोजगारी कभी नहीं थी। जो लोग इन समस्याओं से ध्यान हटाना चाहते हैं वो देश के सबसे बड़े दुश्मन है।

हर युवा को रोजगार चाहिए। लेकिन आज युवाओं की प्रतिभा के लिए कोई जगह ही नहीं है। https://t.co/q8xEX60Qif

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 28, 2020

उन्होंने यह प्रतिक्रिया चेन्नई से आई एक रिपोर्ट के हवाले से दी, जिसमें बताया गया था कि 14,00 से ज्यादा लोगों ने पार्किं ग अटेंडेंट के लिए आवेदन दिया था। इनमें से 70 प्रतिशत ग्रेजुएट थे और 50 प्रतिशत इंजीनियर थे।

कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से ट्वीट कर कहा, "विनाशकारी बेरोजगारी संकट की यह स्थिति केवल एक शहर की है। पूरे देश के हालत के बारे में सोचिए।"

1400 applicants for parking attendant jobs - 70% are graduates & 50% are engineers.

This is the dire situation in only one city because of the devastating unemployment crisis. Imagine the extent across the country. https://t.co/YubP5m73pF

— Congress (@INCIndia) February 28, 2020

Full View

Tags:    

Similar News