झूठ कभी नहीं जीत सकता : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी की रिहाई पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुये कहा कि झूठ कभी नहीं जीत सकता;

Update: 2020-01-07 13:09 GMT

लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी की रिहाई पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुये कहा कि झूठ कभी नहीं जीत सकता।

पिछले दिनो नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में गिरफ्तार किये गये श्री दारापुरी समेत 14 लोगों को अदालत के आदेश पर जमानत पर मंगलवार को रिहा कर दिया गया।

रिहाई के कुछ ही देर बाद श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “अंबेडकरवादी चिंतक और पूर्व आईपीएस श्री दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जफ़र आज जेल से रिहा हो गए। कोर्ट द्वारा सबूत माँगने पर यूपी पुलिस बगलें झांकने लगी थी।”

अंबेडकरवादी चिंतक और पूर्व आईपीएस श्री दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जफ़र आज जेल से रिहा हो गए। कोर्ट द्वारा सबूत माँगने पर यूपी पुलिस बगलें झांकने लगी थी।

भाजपा सरकार ने निर्दोष लोगों और बाबासाहेब की विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके अपनी असली सोच दिखाई है..1/2 pic.twitter.com/HIdyYWaIKX

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 7, 2020

उन्होने कहा “ भाजपा सरकार ने निर्दोष लोगों और बाबा साहेब की विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके अपनी असली सोच दिखाई है..मगर झूठ कभी नहीं जीत सकता।
गौरतलब है कि श्रीमती वाड्रा पिछले दिनो कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद एसआर दारापुरी के परिजनो से मिलने गयी थी। इस दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होने अभद्रता का आरोप लगाया था। बाद में प्रियंका स्कूटी से पालीटेक्निक चौराहा तक गयी जिसके बाद वे पैदल ही दारापुरी के आवास तक चल पडी।

..मगर झूठ कभी नहीं जीत सकता। 2/2

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 7, 2020

पिछली तीन जनवरी को लखनऊ की एक अदालत ने एसआर दारापुरी, रंगमंच कर्मी सदफ जफर समेत 14 लोगों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिए थे। न्यायालय ने सभी को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News