प्रियंका ने की उत्तरप्रदेश सरकार की निंदा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिंसा शामिल लोगों के पोस्टर लगाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए आज कहा कि वह स्वयं को संविधान से ऊपर समझ रही;

Update: 2020-03-08 12:46 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिंसा शामिल लोगों के पोस्टर लगाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए आज कहा कि वह स्वयं को संविधान से ऊपर समझ रही है।

श्रीमती वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा, “ यूपी की भाजपा सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार के मुखिया और उनके नक्शे कदम पर चलने वाले अधिकारी खुद को बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से ऊपर समझने लगे हैं। उच्च न्यायालय ने सरकार को बताया है कि आप संविधान से ऊपर नहीं हो। आपकी जवाबदेही तय होगी।”

यूपी की भाजपा सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार के मुखिया और उनके नक्शे कदम पर चलने वाले अधिकारी खुद को बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से ऊपर समझने लगे हैं।

उच्च न्यायालय ने सरकार को बताया है कि आप संविधान से ऊपर नहीं हो। आपकी जवाबदेही तय होगी। https://t.co/nQCP5gfKW5

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 8, 2020

श्रीमती वाड्रा ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाने के मामले में राज्य सरकार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गये नोटिस का जिक्र है।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News