प्रियंका गांधी बिजनौर पहुंचीं, हिंसा पीड़ितों मिलीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को एक अनिर्धारित यात्रा करते हुए उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं;
बिजनौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को एक अनिर्धारित यात्रा करते हुए उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं, जहां उन्होंने नए नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की।
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में वह गईं, जहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हाल ही में हुई हिंसा में दो प्रदर्शनकारी मारे गए थे। वह वहां मारे गए अनस और सुलेमान के परिवार के लोगों से मिलीं।
पुलिस की गोली से घायल हुए ओमराज सैनी का वर्तमान में मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। कांग्रेस महासचिव उनके परिवार वालों से भी मिलीं।
प्रियंका गांधी ने कहा, "अभूतपूर्व घटना में लोगों की जाने गईं हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। मुझे पता चला है कि पीड़ितों के परिजन जब पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने गए तो उनको प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं सीएए जनता और गरीब विरोधी है। जो सदियों से यहां रह रहे हैं उनसे अब कागज दिखाने को कहा जाएगा।"
उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका ने वहां क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की।
सीएए को लेकर प्रदेश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रभावित जिलों में से बिजनौर एक है। प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के साथ ही वाहनों में आगजनी की। कथित तौर पर इन प्रदर्शनों के चलते दो व्यक्ति मारे गए हैं।
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन और सोमवार को दिल्ली में राजघाट पर नए नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।