निजी अस्पतालों को दिए गए हैं निपाह मरीजों के इलाज के निर्देश: पिनारायी विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आज कहा कि राज्य के निजी अस्पतालों को निपाह वायरस से प्रभावित किसी भी मरीज को इलाज से इन्कार नहीं करने निर्देश दिये गये हैं;
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आज कहा कि राज्य के निजी अस्पतालों को निपाह वायरस से प्रभावित किसी भी मरीज को इलाज से इन्कार नहीं करने निर्देश दिये गये हैं।
विजयन ने यहां कहा,“ राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार की एक विशेषज्ञ मेडिकल टीम यहां पहुंच चुकी है। यह वायरस केवल कोझिकोड में फैला है, फिर भी लोगों को जागरुक रखने के लिए राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है।”
കോഴിക്കോട് ജില്ലയിലെ പേരാമ്പ്രയില് നിപാ വൈറസ് ബാധ സര്ക്കാര് അതീവ ഗൗരവത്തോടെയാണ് കൈകാര്യം ചെയ്യുന്നത്. രോഗം പടരാതിരിക്കാനും രോഗം ബാധിച്ചവരെ രക്ഷപ്പെടുത്താനും ആരോഗ്യവകുപ്പ് സാധ്യമായ എല്ലാ നടപടികളും... https://t.co/R7d19q16o4
उन्होंने कहा,“ स्थिति पर निगरानी रखने के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लोगों से संकट का सामना करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी है।”
उन्होंने बताया कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य और श्रम मंत्री कोझिकोड में ठहरे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्री प्रभावित लोगों की जान बचाने तथा वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय कर रहे हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने रक्त नमूनों की जांच के बाद पुष्टि की कि बुखार के कारण हुई चार में से तीन मौत वायरस की वजह से हुयी। पहली मौत 19 मई को हुयी थी। उसी दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन से संपर्क किया गया था। सरकार निपाह वायरस पर करीब से निगरानी बनाये हुए है।