ब्रिटेन में विवादों के बाद भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल का इस्तीफा
ब्रिटेन में भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल ने इजराइल की अपनी निजी यात्रा पर विवाद होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है;
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल ने इजराइल की अपनी निजी यात्रा पर विवाद होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सुश्री पटले ने कल कहा,“उनसे जिन उच्च मानकों की उम्मीद की जाती है उनके कार्य उससे नीचे रहे हैं। इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा देती हैं।”
गौरतलब है कि गत अगस्त में 45 वर्षीया सुश्री पटेल निजी पारिवारिक छुट्टियों पर इजराइल गईं थीं और वहां प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू और अन्य इजरायली अधिकारियों से मुलाकात की थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने ब्रितानी सरकार या इजरायल में ब्रितानी दूतावास को नहीं दी थी।
अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री सुश्री पटेल ने विवाद होने के बाद सोमवार को माफी मांग ली थी, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद उन्हें अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर अपने देश लौटना पड़ा।