इटावा जिला जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औरैया जिला अजीमल निवासी नाथूराम का 20 वर्षीय पुत्र शिवम लड़की भागने के मामले में 28 अगस्त से इटावा जिला जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि करीब दो बजे विचाराधीन कैदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदलात में पेशी हुई थी । पेशी के बाद शिवम ने जेल अधिकारियों से शौचालय जाने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने बताया कि करीब 20 मिनट तक जब वह वापस नहीं आया तो सुरक्षाकर्मियों ने शौचालय के पीछे जाकर देखा तो शिवम शौचालय के पीछे दीवार में गमछे के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही और अगर कोई जेलकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।