पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार

उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया;

Update: 2017-08-25 11:16 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरेली जेल से तीन पुलिसकर्मी बलजीत सिंह, इतियाक और साजिद अली दिनेश नामक एक विचाराधीन कैदी को रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) की अदालत में पेशी के लिए ले जा रहे थे ।

पुलिसकर्मी जब बरेली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । इस सिलसिले में जीआरपी बरेली थाने पर मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस फरार कैदी की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

इसके साथ ही ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में कैदी की सुरक्षा में तैेनात तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।
 

Tags:    

Similar News