अलवर जैल में कैदी की मौत
राजस्थान के अलवर में केंद्रीय कारागृह आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व फौजी बाबुलाल की आज ईलाज के समय मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 18:22 GMT
अलवर। राजस्थान के अलवर में केंद्रीय कारागृह आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व फौजी बाबुलाल की आज ईलाज के समय मौत हो गई।
जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हरियाणा के कोथल कला गांव का रहने वाला कैदी बाबूलाल को सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे जेल की डिस्पेंसरी में लाया गया।
और तुंरन्त ईलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।