'हाउडी मोदी' में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनआरजी स्टेटियम में होने जा रहे मेगा कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे, जहां वह प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे;

Update: 2019-09-22 18:34 GMT

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनआरजी स्टेटियम में होने जा रहे मेगा कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे, जहां वह प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले किसी निर्वाचित विदेशी नेता द्वारा संबोधित किए जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन है, जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग जुटेंगे।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार रात 8.45 बजे एनआरजी स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।

इसके बाद एनआरजी के निर्वाचित अधिकारियों के साथ मध्यान्ह भोजन पर मिलने के बाद मोदी एनआरजी सेंटर में कम्युनिटी रिसेप्शन में शिरकत करेंगे।

मोदी इटर्नल गांधी म्यूजियम में एक फलक का अनावरण करेंगे। इसके अलावा, ह्यूस्टन गुजरात समाज कार्यक्रम केंद्र और ह्यूस्टन में सिद्धि विनायक मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजे न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। वह सुबह लगभग 4.45 बजे जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री अमेरिका के सात दिवसीय दौरे पर हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News