प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रिश्तों को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे;

Update: 2019-08-24 02:48 GMT

अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रिश्तों को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। 

फ्रांस की यात्रा के बाद यूएई का दौरा उनका त्रिकोणीय राष्ट्र दौरे का दूसरा चरण है। पिछले चार वर्षों में यह उनकी चौथी यूएई की यात्रा है। श्री मोदी को इस दौरान यूएई का सर्वोच्च नागरिक पुरूस्कार से भी नवाज़ा जाएगा। 

श्री मोदी शनिवार को अबू धाबी के राजा और सेना के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह यहां भारत के रूपए कार्ड को भी लांच करेंगे तथा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि यूएई के राष्ट्रपति ने खलीफा बिन ज़ायेद नाह्यान ने इस वर्ष के अप्रैल माह में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में श्री मोदी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के चलते उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।
यूएई के बाद श्री मोदी अपने दौरे के आखिरी चरण के लिए शनिवार शाम बहरीन के लिए रवाना होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News