प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करुणानिधि को अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राजाजी हाल में द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुुख्यमंत्री एम करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी अौर उनके परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की;
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राजाजी हाल में द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुुख्यमंत्री एम करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी अौर उनके परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
पीएम मोदी सुबह ही चेन्नई पहुंचे थे और उनके साथ राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुराेहित, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष टी सौंदराराजन, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, पी राधाकृष्णन, राज्य सभा सांसद एल गणेशन अौर अन्य भाजपा नेताओं ने दिंवगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने बाद में द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और श्री करूणानिधि के बेटे एम के स्टालिनश, उनकी बहन और राज्यसभा सांसद कनिमोझी तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
इससे पहले पीएम मोदी ने उनके निधन की जानकारी मिलते ही टवीट् कर कहा था“ वह जनता से जुड़े नेताओं में शुमार थे और उनके निधन से हमने एक नेता को खो दिया है जो लोगों में बहुत ही लोकप्रिय थे जिन्होंने अपना जीवन गरीबों अौर हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।”
उन्होेंने कहा“ कलैग्नर करूणानिधि क्षेत्रीय लोगों की आकांक्षाओं काे पूरा करने तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए हमेशा समर्पित रहे और तमिलों के लोगों के लिए उन्होंने अपना जीवन लगा दिया । इसके साथ ही यह सुनिश्चित भी किया कि तमिलनाडु की आवाज प्रभावी तरीके से सुनी जाए। तमिलनाडु के साथ पूरा देश उनकी कमी हमेशा महसूस करेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”