प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली रवाना

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के बाद आज विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए;

Update: 2017-09-23 14:00 GMT

वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के बाद आज विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

 अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विदाई दी। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री के विमान ने 11 बजकर 47 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरा।

मोदी के रवाना होने के थोड़ी देर बाद श्री नाईक एवं श्री योगी राजकीय विमानों सें लखनऊ के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान श्री नाईक एवं श्री योगी उनके साथ मौजूद थे।

Tags:    

Similar News