प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के हापुड़ की फैक्ट्री में हुए हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ की एक कैमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं;

Update: 2022-06-05 00:15 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ की एक कैमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के समुचित उपचार की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।

आपको बता दें कि, हापुड़ जिले के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कैमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने की वजह से भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News