प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिडेन और कमला हैरिस को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बिडेन को शनिवार देर जीत की बधाई दी है;

Update: 2020-11-08 09:05 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बिडेन को शनिवार देर जीत की बधाई दी है और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने पर उन्हें भी शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री बिडेन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "आपकी शानदार जीत के लिए बधाई। उपराष्ट्रपति के तौर पर भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर दिया गया आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।"

वहीं, श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "कमला हैरिस आपको शुभकामनाएं।आपकी सफलता प्रेरणा देने वाली है। यह न केवल आपकी चिट्टियों के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए गौरवशाली क्षण है। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व और सहयोग से भारत-अमेरिका संबंध नयी ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News