प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 4.75 लाख वोट से जीते

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया;

Update: 2019-05-23 20:29 GMT

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया है।

मतगणना के बाद मोदी ने कुल 6,69,602 मत हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1,93,848 और कांग्रेस के अजय राय को 1,51,800 मत मिले।

मोदी को दूसरी बार इस सीट से चुनने वाली जनता ने सबसे अधिक 63.59 प्रतिशत मत दिए।

वर्ष 2014 में मोदी ने यहां 3.37 लाख मतों से जीत दर्ज की थी। 

वाराणसी सीट पर मोदी के खड़े होने के कारण यहां प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई थी। इस सीट से इस साल कुल 27 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई।

यहां 19 मई तो मतदान हुआ था।

सूत्रों के अनुसार मोदी अगले सप्ताह बनारस का दौर कर लोगों का धन्यवाद करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News