प्रधानमंत्री मोदी 8 ट्रेनों को दिखाएंगे आज हरी झंडी, केवड़िया को मिलेगी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले है;

Update: 2021-01-17 08:59 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले है। ये ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी। इसके साथ ही मोदी आज गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्‍टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। 

इन इमारतों के डिजाइन में स्‍थानीय विशिष्‍टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं।

इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा। घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ-साथ इससे नए रोजगार और व्‍यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी।

इन 8 ट्रेनों का सूची इस प्रकार है : -

 

  • महामना एक्सप्रेस केवडिया से वाराणसी तक साप्ताहिक चलेगी।
  • दादर-केवड़िया एक्सप्रेस दादर से केवडिया तक प्रतिदिन चलेगी।
  • जन शताब्दी एक्सप्रेस अहमदाबाद से केवडिया तक प्रतिदिन चलेगी।
  • निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस केवडिया से हजरत निजामुद्दीन तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • केवडिया-रीवा एक्सप्रेस केवडिया से रीवा तक साप्ताहिक चलेगी।
  • चेन्‍नई-केवडियाएक्‍सप्रेस चेन्नई से केवडिया तक साप्ताहिक चलेगी।
  • एमईएमयू ट्रेन प्रताप नगर से केवडिया तक प्रतिदिन चलेगी।
  • एमईएमयू ट्रेन केवडिया से प्रतापनगर तक प्रतिदिन चलेगी।

Full View 

Tags:    

Similar News