प्रधानमंत्री मोदी ने नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता भारत रत्न नानाजी देशमुख की 103वीं जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2019-10-11 11:18 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता भारत रत्न नानाजी देशमुख की 103वीं जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “महान सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रसेवक नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने गांवों और किसानों के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

महान सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रसेवक नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने गांवों और किसानों के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। pic.twitter.com/k0c7Sml2Ds

— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कंडोली गांव में 11 अक्टूबर 1916 को जन्में नानाजी को 1977 में पहली बार जनता पार्टी की सरकार बनने पर तत्कालिन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के सरकार में नहीं रहने की वकालत कर मंत्री पद का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया और उनके कार्यकाल में ही नानाजी को शिक्षा, स्वास्थ्य एंव ग्रामीण स्वालंबन के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्य विभूषण से सम्मानित किया गया। इस वर्ष मोदी सरकार ने स्वर्गीय देशमुख को देश के सर्वोच नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।

Full View

Tags:    

Similar News