कोविंद ने संविधान के आदर्शों को बरकरार रखा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कोविंद को रविवार को लिखे अपने पत्र में कहा, “आपने भारत के संविधान के आदर्शों तथा उसके लोकतंत्र के मर्म को सही फैसलों, उत्कृष्ट गरिमा और आसाधारण शालीनता के जरिए बरकरार रखा और हमेशा गणतंत्र के सर्वोत्तम हितों के लिए काम किया।”;

Update: 2022-07-26 13:43 GMT

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लिखे पत्र में उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सिद्धांतों, ईमानदारी, कामकाज, संवेदनशीलता और सेवा के उच्चतम मानकों को स्थापित किया।प्रधानमंत्री ने कोविंद को रविवार को लिखे अपने पत्र में कहा, “आपने भारत के संविधान के आदर्शों तथा उसके लोकतंत्र के मर्म को सही फैसलों, उत्कृष्ट गरिमा और आसाधारण शालीनता के जरिए बरकरार रखा और हमेशा गणतंत्र के सर्वोत्तम हितों के लिए काम किया।”

मोदी ने कहा, महामारी के अभूतपूर्व तनाव और अशांति और संघर्ष में फंसी दुनिया के समय में देश के प्रथम नागरिक के रूप में, शांति, एकता और आश्वासन के स्रोत थे, और विदेशों में भारत के मूल्यों और हितों के प्रेरक अधिवक्ता थे।उन्होंने कहा कि वह हमेशा सबसे कमजोर नागरिक के कल्याण के लिए अपनी दया और चिंता के प्रति अटल रहे।

उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने पर भी आप दृढ़ता और गर्व के साथ जमीन से और लोगों के साथ जुड़े रहे, उनके साथ खुशी, उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील, उनकी अपेक्षाओं के प्रति संवेदनशील, और आवश्यक परिवर्तन को लेकर पूरी तरह से जागरूक रहे।

Tags:    

Similar News