प्रधानमंत्री मोदी की आज अमरोहा और सहारनपुर में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमरोहा और सहारनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे;

Update: 2019-04-05 12:13 GMT

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमरोहा और सहारनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री आज सुबह 11.30 बजे गजरौला स्थित जनकपुरी में अमरोहा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे।

उन्होंने बताया कि दोपहर 1.30 बजे सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार राघवलखन पाल के समर्थन में शिवांगी सिटी ननौता चौराहा पर रैली को संबोधित करेंगे। 

करीब एक घंटा प्रधानमंत्री दोनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे। रैली में लाखों की तादाद में भीड़ के पहुंचने की उम्मीद है। लिहाजा जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की है।

इससे पहले एडीजी समेत जिले के आला अफसरों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। आधुनिक हथियारों से लैस एसपीजी कमांडो मंच और डी सर्किल (घेरा) की निगरानी करेंगे। 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News