दक्षिण कोरिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह सोल पहुंच गये;
सोल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह सोल पहुंच गये।
मोदी को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए शुक्रवार को ‘सोल शांति पुरस्कार’ से नवाजा जायेगा। उन्हें सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की आेर से आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “एक्टिंग ईस्ट: नीति से कार्य तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2015 के बाद अपने दूसरे दौरे पर कोरिया गणराज्य के सोल पहुंच गये। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्विपक्षीय एवं कारोबारी चर्चाओं के अलावा महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह इस दौरान सोल शांति पुरस्कार भी ग्रहण करेंगे।”
“Acting East”: from policy to action!
PM @narendramodi arrives in Seoul, Republic of Korea, his 2nd visit after the State Visit in May 2015. During the visit, PM will have bilateral & business engagements, unveil Gandhi bust & accept the Seoul Peace Prize conferred upon him. pic.twitter.com/x8uzRXk6IJ
Continuing the momentum of high-level exchanges
PM @narendramodi emplanes for Seoul on a 2-day State Visit to the Republic of Korea. The visit will strengthen our special strategic partnership with South Korea and add dynamism to our Look East Policy. pic.twitter.com/nVNd3VooAJ
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र बताते हुए कहा कि भारत उसके साथ अपने संबंधों को नयी ऊंचाईंयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम कोरिया गणराज्य को महत्त्वपूर्ण मित्र मानते हैं। उसके साथ हमारे विशेष रणनीतिक संबंध हैं। हम अपने संबंधों को दोनों देशों के नागरिकों की समृद्धि और शांति के लिए भविष्योन्मुखी साझेदारी की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और दक्षिण कोरिया की ‘न्यू सदर्न नीति’ से हमारे संबंधों की गहराई और विविधता प्रगाढ़ हुई है।
मोदी प्रमुख कारोबारियों, भारतीय समुदाय के लोगों तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। यह पाँच साल के कार्यकाल में उनकी दूसरी दक्षिण कोरिया यात्रा और श्री मून के साथ दूसरी शिखर वार्ता है।
मोदी ने विश्वास जताया कि उनके दक्षिण कोरिया दौरे से दोनों देशों की इस महत्वपूर्ण साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।