यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ प्रदेश में शुरू कर दी है;

Update: 2017-08-05 13:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ प्रदेश में शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ- सबका विकास’ नारे को धरातल पर उतारने के लिये योगी सरकार ने प्रदेश में ‘सबके लिये आवास’ योजना शुरू की है।

देश के सबसे बडे राज्य में इस योजना के लागू होने से इसका असर वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड सकता है। योगी सरकार को भले ही अभी केवल चार महीने हुए हैं।

प्रधानमंत्री अावास योजना के तहत योगी सरकार ने “सबके लिये 2022 तक अपना घर” योेजना शुरू की है। यह योजना बीपीएल कार्ड धारकों के लिये चलायी गयी है। इस योजना के तहत गरीबों को छत मुहैया कराना है।

उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आठ महीने के भीतर गरीबों के लिये आवास उपलब्ध करायेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिये 12 महीने की समय सीमा तय की है।
 

Tags:    

Similar News