प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटने दिए सुझाव : येदियुरप्पा

अपने राज्य में कोरोनावायरस से लड़ाई में सबकुछ नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की चुनौतियों;

Update: 2020-04-11 18:58 GMT

बेंगलुरू । अपने राज्य में कोरोनावायरस से लड़ाई में सबकुछ नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटने के लिए उपाय सुझाए हैं। प्रधानमंत्री के साथ वीडिया कांफ्रेंसिंग में यहां से संवाद करने के बाद येदियुरप्पा ने कन्नड़ में ट्वीट किया, "हम अच्छा कर रहे हैं और कोविड-19 से लड़ाई में सबकुछ नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "हमने रणनितियों और अपने राज्य में लागू उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की। हम इस संकट से उबरने के लिए हरकुछ करेंगे। संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा हुई।"

उन्होंने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

Full View

Tags:    

Similar News