प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को मिली मंजूरी
सरकार ने नीली क्रांति के माध्यम से मत्स्य उत्पादक को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को आज मंजरी दे दी ।;
नयी दिल्ली। सरकार ने नीली क्रांति के माध्यम से मत्स्य उत्पादक को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को आज मंजरी दे दी ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुई बैठक में मत्स्य पालन विभाग के प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। करीब 20050 करोड़ के इस योजना के केंद्रीय क्षेत्र और केन्द्र प्रायोजित हिस्से हैं। इसमें केन्द्र सरकार का हिस्सा 9407 करोड़ रुपए , राज्यो के 4880 करोड़ और लाभान्वितों के 5763 करोड़ रुपए के हिस्से है। यह योजना वर्ष 2020..21 से 2024..25 के दौरान लागू किया जाएगा ताकि देश में नौ प्रतिशत सालाना की दर से मत्स्य उत्पादन बढ़ सके तथा इससे कुल 15 लाख लोगों को रोजगार मिल सके।