खेलो इंडिया गेम्स 2025' के सफल आयोजन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बड़ी भूमिका : नील कमल राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में बिहार में आयोजित 'खेलो इंडिया गेम्स 2025' की प्रशंसा की। वॉलीबॉल के लेवल 1 के इंटरनेशनल कोच नील कमल राय ने इन खेलों के सफल आयोजन के लिए एनडीए सरकार को धन्यवाद दिया है;

Update: 2025-05-26 09:36 GMT

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में बिहार में आयोजित 'खेलो इंडिया गेम्स 2025' की प्रशंसा की। वॉलीबॉल के लेवल 1 के इंटरनेशनल कोच नील कमल राय ने इन खेलों के सफल आयोजन के लिए एनडीए सरकार को धन्यवाद दिया है।

नील कमल राय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "बिहार में 'खेलो इंडिया गेम्स 2025' के उत्कृष्ट आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। इस खेल के लिए बिहार में 10,000 के करीब खिलाड़ी, मैनेजमेंट के लोग देश भर से आए थे। राज्य के पांच शहरों में खेलों का आयोजन हुआ था। खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ रहने की श्रेष्ठ सुविधा दी गई थी।"

कोच ने बताया, "मैं बिहार एसोसिएशन वॉलीबॉल का कोचिंग सेक्रेटरी हूं। साथ ही इंटरनेशनल लेवल वन कोच भी हूं। बिहार खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और इसका सारा श्रेय कहीं न कहीं एनडीए सरकार को जाता है।"

पीएम मोदी ने अपने 122वें 'मन की बात' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी तुषार चौधरी का नाम लेकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जो बिजनौर जिले के फूलसंदा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 102 किलोग्राम भार वर्ग में 289 किलोभार उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। तुषार ने यह सफलता बिहार के राजगीर में आयोजित 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स वेटलिफ्टिंग' में हासिल की थी।

प्रधानमंत्री से प्रशंसा पाकर तुषार के परिवार में जश्न का माहौल है। तुषार चौधरी ने पीएम मोदी का धन्यवाद अदा किया है। तुषार के कोच करण सिंह ने कहा कि वह आगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेगा।

तुषार चौधरी ने स्नैच में 102 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 126 किलोग्राम भार उठाया। उनका पिछला रिकॉर्ड 282 किलोग्राम का था।

Full View

Tags:    

Similar News