लगातार सातवें दिन बढ़ते हुये नये शिखर पर पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार सातवें दिन बढ़ते हुये नये शिखर पर पहुँच गये;

Update: 2018-09-01 16:54 GMT

नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार सातवें दिन बढ़ते हुये नये शिखर पर पहुँच गये। 

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 16-16 पैसे बढ़कर क्रमश: 78.68 रुपये, 81.60 रुपये और 86.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह दिल्ली और कोलकाता में इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। मुंबई में भी यह 86.24 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर के काफी करीब है।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 17 पैसे चढ़कर 81.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गये। यह यहाँ भी इसका रिकॉर्ड स्तर है।  डीजल के दाम चारों महानगरों में लगातार नये रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली और कोलकाता में यह 21-21 पैसे बढ़कर 70.42 रुपये और 73.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। मुंबई में डीजल 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे महँगा होकर क्रमश: 74.76 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर बिका। 

तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम लगातार सातवें दिन बढ़ाये हैं। इस एक सप्ताह में पेट्रोल दिल्ली में 1.01 रुपये, कोलकाता में 99 पैसे, मुंबई में एक रुपया और चेन्नई में 1.06 रुपये महँगा हो चुका है।

इस दौरान डीजल के दाम दिल्ली में 1.24 रुपये, कोलकात में 1.25 रुपये, मुंबई में 1.32 रुपये और चेन्नई में 1.33 रुपये बढ़े हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महँगा होने और डॉलर की तुलना में रुपये में जारी गिरावट से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News