शिवराज के प्रचार करने पर रोक लगे : कांग्रेस
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगातार आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है;
भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगातार आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, साथ ही उन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं की तरह चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी़ एल़ कांताराव से मिलकर शिवराजसिह चौहान द्वारा लगातार की जा रही आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत में लिखा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान निरंतर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पूर्व में भी कांग्रेस उनकी आचार संहिता के उल्लंघन की पांच शिकायतें दर्ज करा चुकी है।
नया मामला छिंदवाड़ा के चौरई कस्बे कहा है, जहां जिला प्रशासन ने विमानन विभाग के आदेश के मुताबिक, पांच बजे के बाद हेलिकॉप्टर को उड़ने और उमरेठ में उतरने की अनुमति नहीं दी। इस पर चौहान ने छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी के लिए धमकी भरे लहजे में कहा,"ऐ कांग्रेस के पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे। हमारे दिन भी आएंगे, तब तेरा क्या होगा।"
कांग्रेस का आरोप है कि, निश्चित तौर पर चौहान यह बयान आपत्तिजनक होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार अधिकारी को धमकाने वाला भी है और चुनाव को प्रभावित करने वाला भी है। अत: उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस शिवराज के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कुल छह शिकायत दर्ज करा चुकी है। छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी को धमकाए जाने की शिकायत के साथ विमानन विभाग का 17 सितंबर, 2010 का परिपत्र भी संलग्न किया गया है।