युवती को वेश्यावृत्ति के लिए प्रेमी कर रहा परेशान 

एनआईटी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के मुताबिक करीब चार साल पहले उसकी पहचान दीपक टंडन नाम के युवक से हुई थी;

Update: 2017-06-22 12:43 GMT

फरीदाबाद।  एनआईटी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के मुताबिक करीब चार साल पहले उसकी पहचान दीपक टंडन नाम के युवक से हुई थी। दीपक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा जो उसने स्वीकार कर लिया। आरोप है कि इसके बाद दीपक उससे आए दिन संबंंध बनाने लगा, शादी के सवाल पर जल्द ही करने की बात कह टाल जाता।

करीब तीन साल तक ऐसे ही चलता रहा, फिर दीपक युवती पर घर वालों से पैसा मांगकर देने का दबाव बनाने लगा।

युवती ने असमर्थता जताई तो दीपक उस पर वेश्यावृत्ति कर धन कमाने का दबाव डालने लगा। युवती ने मना किया तो दीपक और उसके भाई हितेश टंडन ने उसे कमरे में बंद कर दिया।

Tags:    

Similar News