देवकी देवी साहू को प्रेसक्लब की श्रद्धांजलि
प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू की मां श्रीमती देवकी देवी साहू के निधन पर शुक्रवार 30 अक्टूबर को प्रेसक्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-11-01 06:52 GMT
महासमुंद। प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू की मां श्रीमती देवकी देवी साहू के निधन पर शुक्रवार 30 अक्टूबर को प्रेसक्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा में दिए गए आर्थिक सहयोग का उल्लेख किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से श्रीरामकुमार तिवारी सुमन, सालिकराम कन्नौजे, बाबूलाल साहू, केपी साहू, जसवंत पवार, रवि विदानी, संजय महंती, विपिन दूबे, देवीचंद राठी, ऐतराम साहू, संजय यादव, भरत यादव, पोषण कनौजे, विजय चौहान, आशीष साहू और श्रीमती प्रज्ञा चौहान मौजूद थे।