17 अक्टूबर को केन्या में होगा राष्ट्रपति चुनाव

 केन्या की निकाय संस्था ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान किया

Update: 2017-09-05 11:16 GMT

नैरोबी।  केन्या की निकाय संस्था ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान किया। देश में राष्ट्रपति चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे।

इंडीपेंडेंट इलेक्टोरल एंड बाउंड्रीज कमिशन (आईईबीसी) के अध्यक्ष वाफुला चेबुक्ती ने कहा कि चुनाव के लिए नए नामांकन दाखिल नहीं होंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने देश में आठ अगस्त को होने वाले चुनाव को रद्द कर नई तारीख का ऐलान करने का निर्देश दिया था।

चेबुक्ती ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी नेता रेला ओडिंगा, कालोंजो मुस्योका और राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा और विलियम रूटो ही उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि बीते महीने हुए चुनाव में केन्याटा के दोबारा निर्वाचन में अनियमितता का पता चलने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने एक सितम्बर को 60 दिनों के भीतर दोबारा चुनाव कराने को कहा था।

Tags:    

Similar News