राष्ट्रपति चुनाव : राजद जदयू के बीच अनबन बरकरार

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) नेताओं के बीच कुछ दिनों से जारी तल्ख टिप्पणी के कारण सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है;

Update: 2017-06-26 18:25 GMT

पटना। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) नेताओं के बीच कुछ दिनों से जारी तल्ख टिप्पणी के कारण सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री एवं महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को राजद से तत्काल बाहर निकाला जाना चाहिए।

राजद के इस संबंध में सफाई देने से काम चलने वाला नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का अपमान करने वाले नेताओं को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और राजद विधायक भाई वीरेन्द्र को पार्टी से निकालने के लिये राजद समय सीमा तय करे।

राजद के श्री सिंह और भाई वीरेन्द्र ने गठबंधन की मार्यादा को ताड़ने का काम किया है।

Tags:    

Similar News