राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मौलाना वाहिदुद्दीन खान के निधन पर जताया गहरा शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वाहिदुद्दीन खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वाहिदुद्दीन खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, “प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वाहिदुद्दीन खान के निधन से गहरा शोक हुआ।”
उन्होंने कहा, “पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन ने समाज में शांति, सद्भाव और सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
Deeply grieved by the demise of renowned Islamic scholar Maulana Wahiduddin Khan. A recipient of Padma Vibhushan, Maulana Wahiduddin made significant contribution to peace, harmony and reforms in the society. My deepest condolences to his family and well-wishers.