क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है;
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति कोविंद ने क्रिसमस पर शुक्रवार को ट्वीट किया, “क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूँ कि यह त्योहार शांति और समृद्धि का प्रसार करते हुए समाज में सौहार्द बढ़ाएगा।”
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूँ कि यह त्यौहार शांति और समृद्धि का प्रसार करते हुए समाज में सौहार्द बढ़ाएगा। आइए, हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और परोपकार की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा समाज व राष्ट्र के हित के लिए संकल्पबद्ध रहें।
उन्होंने कहा, “आइए, इस उत्सव पर हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और परोपकार की शिक्षाओं का अनुसरण करें और समाज एवं राष्ट्र हित के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध रहें।”