पूरा हुआ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय गोवा दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा का दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज दिल्ली रवाना होने से पहले गोवा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ बैठक की;
पणजी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा का दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज दिल्ली रवाना होने से पहले गोवा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ बैठक की।
कोविंद ने पणजी से 35 किलोमीटर दूर मर्दोल में मंगेशी मंदिर तथा प्रसिद्ध ओल्ड गोवा चर्च परिसर में स्थित यूनेस्को विश्व विरासत स्थल 'बोम जीसस के बेसिलिका' का भी दौरा किया।
#PresidentKovind visits and pays his respects at two spiritual landmarks of Goa, the Basilica of Bom Jesus in Old Goa and the Shri Mangueshi Temple in Mardol pic.twitter.com/KQQkbEE5vD
इसके बाद राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोविंद को विदा किया।
कोविंद अपनी पत्नी सविता के साथ शनिवार को यहां पहुंचे थे। कोविंद गोवा विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए थे।