राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जाफर शरीफ के निधन पर शोक जताया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जाफर शरीफ का दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरू में एक निजी अस्पताल में निधन होने के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है;

Update: 2018-11-26 00:29 GMT

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सी.के. जाफर शरीफ का रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरू में एक निजी अस्पताल में निधन होने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। शरीफ 85 वर्ष के थे।

कोविंद ने कहा, "रेल मंत्री सहित विभिन्न पदों पर काम करते हुए देश की सेवा करने वाले वरिष्ठ नेता सी.के. जाफर शरीफ के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार, कर्नाटक तथा इससे बाहर उनके सहयोगियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।"

शुक्रवार को घर में गिर जाने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज (रविवार) अपराह्न लगभग 12.30 बजे उनका निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, "शरीफ जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। एक वरिष्ठ सांसद के तौर पर उन्होंने संसदीय कार्यवाहियों को समृद्ध किया। वे दिल्ली में कर्नाटक की प्रभावशाली आवाज थे। उनके परिवार तथा सहयोगियों के लिए संवेदनाएं हैं।"

बेंगलुरू उत्तरी तथा बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ सांसद शरीफ पी.वी. नरसिम्हाराव की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार में 1991-1995 तक रेल मंत्री रहे।

शरीफ के निधन को कांग्रेस के लिए शोक का दिन बताते हुए राहुल ने कहा, "संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ हैं।"

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पूर्व मंत्री शरीफ के निधन पर उनके परिवार तथा समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। सांसद और रेल मंत्री के तौर पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। वे बेहतर बेंगलुरू और समृद्ध कर्नाटक के लिए प्रयासरत रहे।"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव ने कहा, "ऐसे नेताओं की देश को बहुत जरूरत है जब देश मुश्किल हालात से जूझ रहा है।"

कांग्रेस नेता सी.पी. जोशी ने कहा, "उनके निधन से बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार तथा मित्रों को शक्ति प्रदान करे।"

राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, "दुख के इस समय मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के साथ हैं।"

सचिन पायलट राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रामलिंगा मूर्ति ने कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाफर शरीफ के असामयिक निधन से गहरे दुख में हूं। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News