राष्ट्रपति कोविंद , प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद-उल-जुहा की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को ईद-उल-जुहा की बधाई और शुभकामनाएं दी;
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को ईद-उल-जुहा की बधाई और शुभकामनाएं दी।
कोविंद ने अपने बधाई संदेश में कहा, “ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। ”
ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं।
ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है।
आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है — राष्ट्रपति कोविन्द
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “ ईद-उल-जुहा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएँ। मुझे आशा है कि यह हमारे समाज में शांति और खुशी की भावना को पंख देता है। ईद मुबारक । ”
My best wishes on the occasion of Eid al-Adha. I hope it furthers the spirit of peace and happiness in our society. Eid Mubarak!