राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने गिरीश कर्नाड के निधन पर जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखक एवं रंगमंच कलाकार गिरीश कर्नाड के निधन पर गहरा शोक जताय;

Update: 2019-06-10 12:08 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखक एवं रंगमंच कलाकार गिरीश कर्नाड के निधन पर गहरा शोक जताया है।

 कोविंद ने ट्वीट किया, “लेखक, अभिनेता और भारतीय रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर गिरीश कर्नाड के देहावसान के बारे में जानकर दुख हुआ है। उनके जाने से हमारे सांस्कृतिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिजनों और उनकी कला के अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।” 

लेखक, अभिनेता और भारतीय रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर गिरीश कर्नाड के देहावसान के बारे में जानकर दुख हुआ है। उनके जाने से हमारे सांस्कृतिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिजनों और उनकी कला के अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) June 10, 2019


 

मोदी ने टि्वटर पर लिखा, “गिरीश कर्नाड को उनके बहुमुखी अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। अपनी पसंद के मुद्दों पर उन्होंने पूरे उत्साह के साथ अपने विचार व्यक्त किये। उनके कार्य आने वाले वर्षों में भी लोकप्रिय बने रहेंगे। उनके निधन से दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।” 

Girish Karnad will be remembered for his versatile acting across all mediums. He also spoke passionately on causes dear to him. His works will continue being popular in the years to come. Saddened by his demise. May his soul rest in peace.

— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2019


 

 जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “भारतीय फिल्म कलाकार गिरीश कर्नाड के निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

Saddened by the passing away of Indian film artist Girish Karnard. My condolences to his family members and fans.

— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 10, 2019


 

Full View

 

Tags:    

Similar News