राष्ट्रपति कोविंद ने स्वच्छ पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक सौ करोड़ की परियोजना के अलावा माता अमृतानंदमई मठ की कई कल्याणकारी योजनाओ का उद्घाटन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 18:34 GMT
कोल्लम। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक सौ करोड़ की परियोजना के अलावा माता अमृतानंदमई मठ की कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया।
स्वच्छ पेयजल परियोजना का लाभ पूरे देश के एक करोड़ ग्रामीणों काे मिलेगा। इस परियोजना की शुरुआत अपने श्रद्धालुओं के बीच “अम्मा” के नाम से प्रसिद्ध अध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमई देवी की 64वीं जयंती के मौके पर की गई है। राष्ट्रपति ने वल्लिकावु में परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि केरल की आध्यात्मिक चेतना धार्मिक भेदभाव से परे है। एक समुदाय ने खुशी से दूसरे को स्थान दिया है। परमात्मा की सबसे बड़ी सेवा मनुष्यों की सेवा ही है।