तेलंगाना के नागार्जुन सागर में बौद्ध थीम पार्क बुद्धा वनम का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जल्द ही तेलंगाना के नागार्जुन सागर में बौद्ध थीम पार्क बुद्धा वनम का उद्घाटन करेंगे;

Update: 2018-06-29 17:34 GMT

हैदराबाद।  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जल्द ही तेलंगाना के नागार्जुन सागर में बौद्ध थीम पार्क बुद्धा वनम का उद्घाटन करेंगे। 

तेलंगाना पर्यटन विकास निगम (टीएसटीडीसी) के प्रबंध निदेशक बी मनोहर ने आज यह जानकारी दी। 

तेलंगाना पर्यटन सम्मेलन 2018 के दौरान मनोहर ने मीडिया से बात करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि तेलंगाना निकट भविष्य में देश में बौद्ध विरासत का केंद्र बनकर उभरेगा। 

उन्होंने कहा,“ यह 100 करोड़ की परियोजना 100 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी। बिहार के बौद्ध गया में चार से पांच लाख बौद्ध पर्यटक जाते हैं। तेलंगाना इन सभी पर्यटकों को आकर्षित करना चाहता है। हम बुद्ध वनम को बौद्ध सर्किट में शामिल करना चाहते हैं, इससे हम भूटान, श्रीलंका, तिब्बत, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों और कई अन्य देशों से पर्यटकों को आकर्षित कर सकेंगे।”

बुद्ध वनम में आठ खंड - बुद्ध चैत्रवनम, जातक चक्र, ध्यान वनम, स्तूप पार्क, आचार्य नागार्जुन इंटरनेशनल हाईयर बौद्धिस्ट लर्निंग सेंटर, लोवर कृष्णा वैली पार्क और महा स्तूप शामिल होंगे।

अधिकारियों ने राज्य में 27 बौद्ध स्थलों की पहचान की है। इन विकसित करने के लिए प्रयास जारी है। सरकार इन सभी को बुद्ध वनम के अंतर्गत लाने पर विचार कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News