रमेश पोखरियाल को 'वतन शिखर सम्मान' मिलने पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को इस साल का 'वतन शिखर सम्मान' मिलने पर बधाई दी है;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को इस साल का 'वतन शिखर सम्मान' मिलने पर बधाई दी है। एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति कोविंद ने शिक्षा मंत्री को साहित्य जगत में उनके योगदान और 'वतन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से नवाजे जाने पर बधाई दी है।"
Dr Ramesh Nishank Pokhriyal, Minister of Education, presented the first copy of his book 'मानवता के प्रणेता महर्षि अरविंद' to President Kovind at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/bAsOcXtpUZ
राष्ट्रपति ने पोखरियाल को शिक्षा के जरिए राष्ट्र निर्माण की दिशा में जन जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मिली वैश्विक सराहना के लिए भी पोखरियाल को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि लंदन के वतन-यूके संगठन द्वारा कवियों, लेखकों और कलाकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कामों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वतन पुरस्कार दिए जाते हैं।