राष्ट्रपति कोविंद ने दी दशहरा की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवरात्रि के समापन और दशहरा (विजयादशमी) की पूर्व संध्या पर सोमवार को देशवासियों को हिंदू त्योहार की बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-07 23:56 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवरात्रि के समापन और दशहरा (विजयादशमी) की पूर्व संध्या पर सोमवार को देशवासियों को हिंदू त्योहार की बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं और उनकी सफलता, समृद्धि एवं प्रसन्नता की मंगल कामना करता हूं।"
उन्होंने कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है। यह हमें ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के कालातीत मूल्यों को बनाए रखते हुए जीने की प्रेरणा देता है।
राष्ट्रपति ने कहा, "भगवान राम का जीवन इन्हीं मूल्यों का प्रतिबिंब है, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। यह त्योहार हमें राष्ट्र निर्माण एवं जरूरतमंदों व वंचितों का ख्याल रखने वाले समाज के निर्माण की प्रेरणा दे।"