राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।;

Update: 2017-10-18 21:31 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

दीपावली की पूर्व संध्या पर आज श्री कोविंद ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘दिवाली के हर्ष और उल्लास भरे शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। दिवाली अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का उत्सव मनाने का पर्व है।”

राष्ट्रपति ने कहा है, “इस त्योहार पर हम सब मिलकर ऐसे प्रयास शुरू करें जिनसे जन-जन के जीवन में सुख और समृद्धि का उजाला हो तथा प्रेम और भाईचारे का प्रकाश फैले। इसके लिए, हम अपनी खुशियाँ जरूरतमन्द लोगों के साथ बांटें। आइए, हम सभी स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त तरीकों से दिवाली मनाने का निश्चय लें। साथ ही पूरे देश और समाज को स्वस्थ, समृद्ध और संवेदनशील बनाने का भी हम संकल्प लें।’’

उपराष्ट्रपति ने भी कहा कि यह त्योहार भगवान राम के आदर्श और पदचिह्नों पर चलने को प्रेरित करता है। दीपों का यह पर्व धन और सम्पदा की देवी लक्ष्मी से भी जुड़ा है। यह त्योहार न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

श्री नायडू ने कहा, “दीपावाली का त्योहार लोगों के बीच सद्भाव और सौहार्द पैदा करता है। यह त्योहार हमारे जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाये, यही कामना है। ”

लोकसभा अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “मैं दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ।
दीपों के पर्व पर हमारा यह विश्वास और भी मजबूत हो जाता है कि बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की हमेशा जीत होती है।”

श्रीमती महाजन ने कहा, “आइये, हम यह त्योहार केवल अपने सगे संबंधियों और दोस्तों के साथ न मनाकर कुछ नया और अलग करें।
आइये, हम उन गरीबों और जरूरतमंदों को भी इसमें शामिल करें जिन्हें हमारी मदद की जरूरत है।

मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि उनके साथ दीपावली मनाने की पहल से हर्षोल्लास और बढ़ जायेगा।”

Full View

Tags:    

Similar News