विश्वास मत प्रस्ताव पेश, नीतीश के खिलाफ तेजस्वी के कड़े बोल 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायकों  के नारेबाजी के बीच विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया;

Update: 2017-07-28 13:16 GMT

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायकों  के नारेबाजी के बीच विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया। आरजेडी के विधायक हाथों में पोस्टर बैनर लेकर नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार कहते हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की सीट पर बैठे है और नीतीश के विरोध में उन्होंने कहा की एक व्यक्ती की छवि बनाने के लिए यह नाटक किया जा रहा है और नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। 

बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने कहा की आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश के वजूद को बचाया लेकिन आज उनके इस फैसले से बिहार में लोकतंत्र की हत्या हुई है ।

Tags:    

Similar News