बारहवीं के विद्यार्थियों के विदायी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

सेंट जोसेफ में बारहवीं के विद्यार्थियों के विदायी समारोह के साथ हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सीथा का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रज्ज्वलन से तथा जन्मदिन की शुभकामना गीत से हुआ;

Update: 2023-01-29 04:27 GMT

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ में बारहवीं के विद्यार्थियों के विदायी समारोह के साथ हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सीथा का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रज्ज्वलन से तथा जन्मदिन की शुभकामना गीत से हुआ।

तत्पश्चात कक्षा 11 के छात्रों ने स्वागत गीत तथा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। पूरा वातावरण संगीत, नृत्य व उद्घोषणा से गूँज रहा था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर विनोय ने अपने सम्बोधन में छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने कक्षा 11 के छात्रों को धन्यवाद दिया एवं कक्षा 12 के छात्रों के सफल करियर के लिए आर्शीवचन दिया।

Full View

Tags:    

Similar News