बाराही मेले में महाभारत के अभिमन्यु विवाह और द्रौपदी चीर हरण कथा की हुई प्रस्तुति

मेले में हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के कॉमेडी का लगेगा तड़का;

Update: 2023-04-10 04:32 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 के चैथे दिन रागनियों की धूम रही। प्रति दिन की भांति बाराही मेले के सर्वोत्तम मंच संस्कृति मंच से रात्रिकालीन कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना और आरती के साथ हुई।

ज्ञानदीप पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा आदि पदाधिकारियों ने ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बच्चों को बेहतर प्रस्तुति देने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया।

 

रात्रिकालीन कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्कृति मंच से काजल चैधरी एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनियां प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। दीप्ती रावत, नेहा चैधरी और मन्नू तंवर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया।

रोहताश दायमा और कोमल चैधरी ने महाभारत अभिमन्यु विवाह और द्रौपदी चीर हरण कथा से नंगी जांग बिठाई जागी, देखेंगे सब नग्न शरीर प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। काजल चैधरी और सुरेश बैनीवाल ने महाभारत चीर हरण प्रंसग से- सभा में जाने लायक मै ना मेरी क्यों इज्जत बबार्द करें.. और आजा आजा बालम हजारी आदि रागनियां प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया।

रागनियों के इस रंगारंग कार्यक्रम में अतिथि के तौर पवन नागर, जयपाल अवाना, फिरे प्रधान पूनी, नरेंद्र रौशा,नरेंद्र नागर, ब्रजपाल अवाना, धर्मपाल चैहान, सूबेदार भागमल, जसवीर एडवोकेट ने शिकरत करते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई की।

शिव मंदिर मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि इस बार मेले में हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी कॉमेडी का तडका लगाएंगे। साथ ही अमन भाटी उर्फ खालिद और चाचा श्यामलाल भी हंसी के फव्वारों की महफिल जमाएंगे।

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल 10 अप्रैल सोमवार को सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा राधे स्नेह विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में बले भाटी, प्रीति चैधरी, शिवानी, पायल,, गौरव भाटी, सत्ते और भोला आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News