हनीप्रीत पंचकूला कोर्ट में हुई पेश 

 राम रहीम की मुहबोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद  पुलिस ने आज उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया;

Update: 2017-10-04 15:53 GMT

नई दिल्ली।  राम रहीम की मुहबोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद  पुलिस ने आज उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया। यह माना जा रहा है की  हरियाणा पुलिस कोर्ट में हनीप्रीत की रिमांड मांगेगी। 

हनीप्रीत के साथ बठिंडा की डेरा समर्थक को भी गिरफ्तार किया गया था जिस पर आरोप है की उसने हनी प्रीत को अपने घर पर पनाह दी थी आपको बता दें की हनीप्रीत पर राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। 

हनीप्रीत और बठिंडा की डेरा समर्थक को गिराफ्तारी के बाद आज हरीयाणा पुलिस ने  पंचकूला कोर्ट में पेश किया है अभी कोर्ट में सुनवाई जारी है। 

 

 

Tags:    

Similar News