पंत की 130वीं जयंती मनाने की तैयारी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत की 10 सितम्बर को 130वीं जयन्ती मनाये जाने के लिए आज आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी;
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत की 10 सितम्बर को 130वीं जयन्ती मनाये जाने के लिए आज आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने बताया कि पंत जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालयों में प्रातः 9:30 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रात: 10 बजे जनपद के प्रत्येक सरकारी,अर्द्धसरकारी कार्यालयों में पंत जी की प्रतिमा तथा छायाचित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात घंटाघर में पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्वाह्न 11 बजे से नगरपालिका परिषद सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित किये जायेंगे। जिले की सभी तहसीलों में भी पंत जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।