समय पूर्व चुनाव कराना राष्ट्रहित में नहीं होगा: थेरेसा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि समय पूर्व आम चुनाव कराना ब्रिटेन के राष्ट्रीय हित में नहीं होगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-26 11:58 GMT
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि समय पूर्व आम चुनाव कराना ब्रिटेन के राष्ट्रीय हित में नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ने यूरोपिय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने को लेकर कहा, '' मैं राष्ट्रीय हित में यूरोप के साथ एक अच्छा (ब्रेक्सिट) समझौता करने को लेकर काम कर रही हूं। समय पूर्व चुनाव कराना राष्ट्रीय हित में नहीं होगा।''
रिपोर्ट के अनुसार यूरोपियन यूनियन से हटने को लेकर थेरेसा मे के दृष्टिकोण की ब्रिटेन और ब्रुसेल्स में कटू आलोचना हाे रही है और उन अटकलों को बढ़ावा मिला है कि उन्हें अपनी पार्टी द्वारा हटाया जा सकता है, या उनकी अल्पमत कंज़र्वेटिव सरकार गिर सकती है।