प्रतापगढ़: यूपी बोर्ड की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में आज उत्तर यूपी बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन बैजनाथ प्रसाद ओझा इंटर काॅलेज मादुपुर परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी रंगे हाथ पकड़ा लिया गया है।
By : एजेंसी
Update: 2018-02-07 16:42 GMT
प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में आज उत्तर यूपी बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन बैजनाथ प्रसाद ओझा इंटर काॅलेज मादुपुर परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी रंगे हाथ पकड़ा लिया गया है।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि हिंदी विषय की परीक्षा रोहित कुमार पुत्र रामदास के नाम पर दूसरा परीक्षार्थी राहुल कुमार दे रहा था।
जिलाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और परीक्षा केंद्र को डिबार किये जाने की अनुशंसा की है ।