देश में किए गए रूपांतरणीय बदलावों के लिए प्रणव ने की मोदी की प्रशंसा​​​​​​​

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 'देश में किए गए रूपांतरणीय बदलावों के लिए' रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की;

Update: 2017-07-23 21:39 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 'देश में किए गए रूपांतरणीय बदलावों के लिए' रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि उन्हें 'मोदी की सलाह और सहयोग से बेहद लाभ पहुंचा।' संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने विदाई समारोह में मुखर्जी ने कहा, "बीते पांच सालों में, मेरी प्रधान जिम्मेदारी संविधान के संरक्षक के रूप में काम करने की थी। जैसा कि मैंने शपथ ली थी, उसी के अनुरूप संविधान को केवल शब्दों में नहीं बल्कि उसकी आत्मा की हिफाजत की पूरी कोशिश की।"

मुखर्जी ने कहा, "और, इस काम में मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर कदम पर दी गई सलाह और सहयोग से बेहद मदद मिली।"

राष्ट्रपति ने कहा, "ऊर्जा और जोश के साथ वह (मोदी) देश में रूपांतरणीय बदलाव ला रहे हैं। मुझे उनका गर्मजोशी और विनम्रता से भरा व्यवहार हमेशा याद रहेगा।"

Tags:    

Similar News